Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने दुर्गा पंडाल में किया पारंपरिक डांस,देखें वायरल VIDEO

टीएमसी सांसद नुसरत जहां TMC MP Nusrat Jahan

टीएमसी सांसद नुसरत जहां

कोलकाता। पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में दुर्गा पूजा का जश्न हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। इस बीच शनिवार को दुर्गाष्टमी के मौके पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता में मां दुर्गा की पूजा की। दुर्गाष्टमी के मौके पर नुसरत जहां कोलकाता के सुरुचि संघ पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने मां दुर्गा का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक वादन यंत्र ढाक (ढोलक) नृत्य किया और ढाकियों के साथ बजाया भी।

https://twitter.com/ANI/status/1319887508511993856

 

समाचार एजेंसी एएनआई ने कुछ तस्वीरें और वीडियो जारी की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि नुसरत जहां सुरुचि संघ के पंडाल में माता का दर्शन कर रही हैं। यहां नुसरत पूजा करती हैं और फिर ढाक की धुन पर नाचती भी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ढाक की धुन पर कुछ श्रद्धालु महिलाएं नृत्य कर रही हैं और फिर बीच में नुसरत जहां उनका साथ देने लगती हैं।

जम्मू-कश्मीर : भारतीय सेना ने LoC पर पाक आर्मी का क्वाडकॉप्टर को मार गिराया

इसके बाद नुसरत जहां ढाकियों के साथ ढाक भी बजाती हैं। पिछले साल भी नुसरत जहां पंडाल गई थीं और उन्होंने ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। नुसरत ने कहा था कि वह सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करती हैं। ‘सिंदूर खेला’ बंगाल में औरतें सिर से नाक तक सिंदूर लगाती हैं और मिठाई बांटती हैं।

बता दें कि कोरोना की वजह से ढाक को पंडाल में ले जाने की इजाजत नहीं थी। मगर बीते दिनों अदालत ने अपने आदेशों में संशोधन करते हुए ढाकियों (ढोलकिया) को पंडालों के नो-एंट्री जोन के भीतर रहने की अनुमति दी, लेकिन उन्हें सभी सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Exit mobile version