Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमिलनाडु की टीएमसी का बड़ा एलान, भाजपा के साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव

TMC-BJP Alliance

TMC-BJP Alliance

चेन्नई। लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) से पहले भाजपा (BJP) को तमिलनाडु में एक सहयोगी मिल गया है। दरअसल जीके वासन के नेतृत्व वाली पार्टी तमिल मनीला कांग्रेस (TMC) ने भाजपा के साथ गठबंधन का एलान किया है। जीके वासन ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि तमिल मनीला कांग्रेस बतौर एनडीए सहयोगी भाजपा के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वासन ने ये भी कहा कि 27 फरवरी को पीएम मोदी की पालादम में होने वाली रैली में वह भी शामिल होंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में भाजपा का यह पहला आधिकारिक गठबंधन है। तमिल मनिला कांग्रेस ने तमिलनाडु का 2021 का विधानसभा चुनाव भी एआईएडीएमके और भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ा था। TMC ने संकेत दिए हैं कि वे एआईएडीएमके के साथ अपना गठबंधन तोड़ लेंगे। एआईएडीएमके ने सितंबर 2023 में एनडीए से नाता तोड़ लिया था। हालांकि वासन ने साफ किया कि गठबंधन आने वाले दिनों में आकार लेगा और अभी सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला होना है।

मीडिया से बात करते हुए जीके वासन ने कहा कि ‘आज हमें लगता है कि देश का आर्थिक विकास और सुरक्षा समय की जरूरत है। ऐसे में तमिल मनीला कांग्रेस ने भाजपा और इसके केंद्रीय गठबंधन को समर्थन देने का फैसला किया है।’

‘रेलवे के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन’, करोड़ों रुपये की सौगात का एलान कर बोले पीएम मोदी

जीके वासन के एलान के बाद तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने टीएमसी चीफ से चेन्नई में मुलाकात की। मुलाकात के बाद अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जो नैरेटिव बनाया गया है कि भाजपा अल्पसंख्यकों के खिलाफ है, वह 2024 के आम चुनाव में टूट जाएगा। तमिलनाडु में भाजपा इस बार पूरी ताकत लगा रही है। भाजपा की कोशिश थी कि एआईएडीएमके का साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा जाए, लेकिन एआईएडीएमके के गठबंधन से बाहर जाने के बाद भाजपा छोटी पार्टियों के साथ राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी है।

Exit mobile version