Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता की बम विस्फोट से मौत

Trinamool congress

तृणमूल कांग्रेस

मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में 40 साल के तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ता हुमायूं कबीर की मौत हो गई। घर की छत पर देसी बम बनाते समय हुए विस्फोट की वजह से शनिवार रात को उनकी मौत हुई। घटना में उनका दस साल का बेटा भी घायल हुआ है। हालांकि पार्टी ने दावा किया है कि उसका कोई भी कार्यकर्ता घटना में शामिल नहीं है।

पुलवामा : पुल से शक्तिशाली विस्फोटक बरामद, बड़ी घटना टली

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (जंगीपुर) प्रसेनजीत बनर्जी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कबीर अपने घर की छत पर बम बना रहे थे। एक बम गलती से गिर गया और वे बुरी तरह घायल हो गए। उनका नाबालिग बेटा भी घायल हो गया। हमने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।’

उन्होंने कहा कि उन्होंने शनिवार रात नौ बजे के आसपास एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी। वे कबीर के घर पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ पाया। मृतक की मां कचीनूर बेवा ने कहा, ‘रात का खाना खाने के बाद कबीर छत पर चला गया। कुछ ही मिनटों में विस्फोट हो गया।’

दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की 6वीं मंजिल पर सुबह लगी आग

उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार ने सबूत मिटाने के लिए बम बनाने की सामग्री को हटा दिया। मृतक की मां ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा किसी आपराधिक गतिविधि से नहीं जुड़ा था। हमें शक है कि किसी ने हमारे घर पर बम फेंका।’

मुर्शिदाबाद में हमने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध किया है।’ इससे पहले तीन जुलाई को शमशेरगंज के बगल में स्थित सूती में बम बनाते समय दो लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version