पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में तृणमूल कांग्रेस बाजी मारती हुई दिख रही है। रविवार को आ रहे नतीजे में दोपहर तक ही ममता बनर्जी की पार्टी ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है।
जबकि भारतीय जनता पार्टी 90 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पा रही है। साफ है कि ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।
बंगाल के अलग-अलग इलाकों से अब जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई जगह टीएमसी के समर्थक सड़कों पर आ गए हैं। कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने जश्न पर रोक लगाई थी, लेकिन अभी यहां ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है।
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई, कहा- ‘दीदी जियो दीदी’
चुनाव के नतीजों के बीच कोलकाता में टीएमसी और बीजेपी के समर्थक आमने-सामने हैं। टीएमसी के समर्थक यहां बीजेपी के दफ्तर के बाहर पहुंचे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर अब ममता बनर्जी आगे हो गई हैं। शुरुआती राउंड में यहां से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे थे, जबकि अब ममता 2700 वोटों से आगे चल रही हैं।