किशन नामक युवक की अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में टीला मोड़ पुलिस ने दोआरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि उन्होंने राहुल उर्फ गोरिल्ला की मां के साथ किशन ने बदसलूकी कर दी थी।
इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने किशन की हत्या की। उन्होंने किशन को पहले गगन विहार में ले जाकर शराब पिलाई और उसके बाद उसकी हत्या की शव को ज्वार के खेत मे फेंक दिया था।
पुलिस उपाधीक्षक साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि 02 अगस्त को हर्ष विहार दिल्ली निवासी किशन को उसके दोस्त गजेंद्र, टीकम, राहुल उर्फ गोरिल्ला, बिल्लू व राजन इको कार में डालकर ले गए थे। जब राहुल वापस नहीं आया तो परिजनों ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई । रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने चांद बांध छानबीन शुरू की और आरोपितों तक पहुंच गई।
पुलिस ने गजेंद्र और राहुल को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर इको कार भी बरामद कर ली। आरोपितों ने बताया कि यह सभी लोग कल्लू नामक युवक की हत्या के मामले में जेल गए थे और वहीं उनकी दोस्ती हो गई थी।
किशन ने राहुल की मां के साथ बदसलूकी कर दी थी। उसी का बदला लेने के लिए इन्होंने किशन की हत्या की है।