Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AKTU में एमटेक में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कराने की दी

राज्य प्रवेश परीक्षा

एकेटीयू कॉलेज

लखनऊ| डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने प्रदेश के तकनीकी संस्थानों को एमटेक में दाखिले के लिए अपने स्तर से काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित कराने की छूट दे दी है। संस्थान ऑफलाइन मोड में छात्रों की काउंसलिंग आयोजित करा सकेंगे। हालांकि संस्थानों को पहले गेट क्वालीफाइ छात्रों को अपने यहां प्रवेश देना होगा।

UGC : उच्च शिक्षा संस्थान को कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर मशीनें हो उपलब्ध

उपकुलसचिव डॉ आरके सिंह के मुताबिक एमटेक, एमफार्मा,एमआर्क व एमडेस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया आयोजित कराने के लिए संस्थानों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। एसईई की ओर से 11 अगस्त को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 18 अगस्त को जारी कर दिया गया है।

NIOS को अपनी परीक्षा प्रकिया में सुधार करने की जरूरत : केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक

संस्थान दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। संस्थानों को सबसे पहले गेट क्वालीफाई छात्रों को प्रवेश देना होगा। उसके बाद राज्य प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को दाखिला देना होगा। इसके बाद भी सीटें शेष रह जाने पर संस्थान अपने स्तर से प्रवेश परीक्षा आयोजित करा कर उसे भर सकेंगे।

Exit mobile version