हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन का बेहद महत्व होता है, हर दिन किसी देवता को समर्पित होता है। रविवार (Sunday) के दिन भगवान सूर्य (Surya) की पूजा की जाती है। इस दिन विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होने की मान्यता है।
चराचर जगत के प्रत्यक्ष देवता सूर्य शौर्य प्रदान करते हैं। साथ ही, आरोग्यता के देवता भी सूर्य को ही माना जाता है। मान्यता ऐसी भी है कि सूरज की आती किरणों से अगर कोई कुछ मांगे तो भगवान सूर्य उनकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रविवार को किन उपायों को करने से लोगों को फायदा हो सकता है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार अगर लोग रविवार को एक बड़े से पत्ते में अपनी मनोकामना लिखकर उस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर देते हैं तो इससे उनकी इच्छा तो पूरी होगी ही। साथ ही, जीवन में सुख-समृद्धि का संचार भी होगा। इसके अलावा, इस दिन घर के सभी लोगों के माथे पर चंदन से तिलक लगाना चाहिए।
यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत रविवार को करने जा रहे हैं तो विद्वानों का मानना है कि लोगों को उससे पहले गुड़ या मिठाई खाकर पानी पी लेना चाहिए। इसके अलावा, रविवार को आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करने की भी सलाह देते हैं। मान्यता है कि इसका पाठ करने से घर में बरकत आती है।
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि रविवार के दिन भगवान सूर्य के ढ़ल जाने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए। इससे मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में इजाफा होता है। वहीं, चार मुंह वाले दीये को जलाने से कहा जाता है कि घर में यश और संपत्ति में वृद्धि होती है। साथ ही, ऐसा कहा जाता है कि उपाय को अपनाने से सूर्य देव के अलावा शनि महाराज भी प्रसन्न होते हैं।
वहीं, कहा जाता है कि रविवार को काले रंग का बहुत महत्व होता है। इसलिए इस दिन काले कुत्ते और काली गाय को रोटी खिलाएं। साथ ही, ऐसी भी मान्यता है कि अपने आसपास से नकारात्मकता दूर करने के लिए काली चीजें जैसे कि उड़ दाल, तिल, काला कपड़ा और काले चने का दान करना चाहिए।
इन आसान उपायों से जीवन में आएगी खुशहाली
जीवन में खुशहाली रहे और सुख-शांति बनी रहे यह सभी चाहते हैं, पर हर व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होता। जीवन में सुख और शांति का बना रहना काफी मुश्किल होता है। ऐसे समय जीवन काफी मुश्किलों भरा लगने लगता है। यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो आप इन साधारण उपायों को अपनाकर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
यह हैं उपाय-
- रविवार को सुबह घर से किसी काम के लिए निकलने से पहले गाय को रोटी दें। संभव हो तो रविवार के दिन गाय की पूजा करें।
- रविवार के दिन एक पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाएं।
- रविवार के दिन सुबह घर से निकलने से पहले घर के सभी सदस्य अपने माथे पर चन्दन तिलक लगाएं।
- मछलियों को आटे की गोली बनाकर रविवार के दिन खिलाएं।
- चींटियों को खोपरे व शक्कर का बूरा मिलाकर खिलाएं।
- शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर रविवार के दिन अपनी तिजोरी में रखें।
- इन उपायों को पूर्ण श्रद्धा के साथ करने से जीवन में समृद्धि व खुशहाली आती है।
- व्रत कर एक समय का भोजन बिना नमक का करें