Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुधवार को करें इस स्त्रोत का पाठ, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

Ganesh

Ganesh

सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना जाता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है। इस दिन पूरे विधि-विधान से बप्पा की आराधना की जाए, तो वे प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। साथ ही कुंडली में बुध ग्रह के प्रतिकूल प्रभाव दूर हो जाते हैं। परिवार में सुख-समृद्धि आती है।

कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन बुध स्तोत्र ( Budh Stotra) का पाठ करने की सलाह देते हैं। इस स्तोत्र का विधिपूर्वक पाठ करने से व्यक्ति को कार्यों में सफलता मिलती है और मान-सम्मान प्राप्त होता है।

बुध स्तोत्र ( Budh Stotra)

”पीताम्बर: पीतवपु किरीटी, चतुर्भुजो देवदु:खापहर्ता ।

धर्मस्य धृक सोमसुत: सदा मे, सिंहाधिरुढ़ो वरदो बुधश्च ।।

प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।

सौम्यं सौम्यगुणोपेतं नमामि शशिनन्दनम ।।

सोमसुनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।

सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम ।।

उत्पातरूपी जगतां चन्द्रपुत्रो महाद्युति: ।

सूर्यप्रियकरोविद्वान पीडां हरतु मे बुधं ।।

शिरीषपुष्पसंकाशं कपिलीशो युवा पुन: ।

सोमपुत्रो बुधश्चैव सदा शान्तिं प्रयच्छतु ।।

श्याम: शिरालश्चकलाविधिज्ञ:, कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।

रजोधिको मध्यमरूपधृक स्या-दाताम्रनेत्रो द्विजराजपुत्र:।।

अहो चन्द्रासुत श्रीमन मागधर्मासमुदभव: ।

अत्रिगोत्रश्चतुर्बाहु: खड्गखेटकधारक: ।।

गदाधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।

केतकीद्रुमपत्राभ: इन्द्रविष्णुप्रपूजित: ।।

ज्ञेयो बुध: पण्डितश्च रोहिणेयश्च सोमज: ।

कुमारो राजपुत्रश्च शैशवे शशिनन्दन: ।।

गुरुपुत्रश्च तारेयो विबुधो बोधनस्तथा ।

सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद: ।।

एतानि बुधनामानि प्रात: काले पठेन्नर: ।

बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते” ।।

पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप

1. ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

2. ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥

3. महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

बुध स्तोत्र ( Budh Stotra) पाठ के लाभ

बुधवार के दिन बुध स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। साथ ही व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

Exit mobile version