Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हर कष्ट को दूर करने के लिए बुधवार को करें ये उपाय

Vinayak Chaturthi

Vinayak Chaturthi

शास्त्रों के अनुसार हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होते हैं। आज बुधवार हैं जो कि प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के साथ ही बुध ग्रह को भी समर्पित है। बुधवार (Budhwar) के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती। वहीँ, भगवान बुध की पूजा करने से ज्ञान और धन की बढ़ोतरी होती है। शास्त्रों में बुधवार के दिन से जुड़े कई ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से शारीरिक, आर्थिक या मानसिक कष्टों का निवारण होता हैं एवं किसी भी कार्य में आ रही विघ्न-बाधा दूर होती हैं। ऐसी स्थिति में व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी उसका साथ देने लगता है। तो आइये जानते हैं बुधवार के कुछ खास उपायों के बारे में…

– बुधवार (Budhwar) के दिन आप गणेशजी के मंदिर जाएं और उनसे अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। ऐसा जब तक करें तब तक आपका कार्य पूर्ण न हो।ऐसा करने से गजानन आप पर प्रसन्न होंगे और आपकी मुराद पूरी करेंगे।

– बुधवार के दिन भगवान गणेश का अथर्वशीर्ष का पाठ करें। उन्हें मोदक या लड्डुओं का भोग लगाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी का विधि विधान से पूजन करें। उन्हें गुलाब की माला चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं। इसके बाद दोनों से घर पर कृपा करने की प्रार्थना करें। हर बुधवार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बुध की स्थिति में सुधार आने लगेगा।

– मान्यता है कि बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है और यदि आपका बुध कमजोर है तो आप हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान या हरे वस्त्रों का दान करें।

– यदि कर्ज चढ़ा है और आप उसे उतार नहीं पा रहे हैं तो बुधवार के दिन सवा पाव साबुत मूंग लाकर उबालें। इसके बाद उसमें घी और चीनी मिलाकर एक गाय को खिलाएं। ऐसा लगातार 5 या 7 बुधवार तक करें।

– पौराणिक मान्यता के अनुसार बुद्धि के दाता गणेशजी को दूर्वा अत्यंत प्रिय है। यदि आप प्रत्येक बुधवार को 21 दूर्वा गणेश जी को चढ़ाएंगे तो आपके जीवन में कभी परेशानियां नहीं आएंगी और गणेश जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा।

– यदि कर्ज चढ़ा है और आप उसे उतार नहीं पा रहे हैं तो बुधवार के दिन सवा पाव साबुत मूंग लाकर उबालें। इसके बाद उसमें घी और चीनी मिलाकर एक गाय को खिलाएं। ऐसा लगातार 5 या 7 बुधवार तक करें।

– यदि कोई व्यक्ति बुध दोष से पीड़ित है तो उसे मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। रोजाना ‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’मंत्र का 5, 7, 11, 21 या 108 बार करने से बुध दोष समाप्त होता है।

– जीवन में आ रही परेशानियों से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए। घर में आर्थिक उन्नति होगी एवं सदैव देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी।

– गणपति की कृपा पाने के लिए बुधवार को पूजा करते समय ध्यान रखें कि भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर लगाकर तिलक करें, इसके बाद अपने माथे पर भी लगाएं कार्यों में सफलता मिलेगी।

– भगवान गणेश को मोदक यानि लड्डू अतिप्रिय हैं और इसलिए उनकी पूजा में मोदक का प्रसाद अवश्य रखा जाता है। यदि आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो बुधवार को भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें लड्डू का भोग जरूर लगाएं ऐसा करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं।

– मानसिक शांति के लिए बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने चाहिए। इससे तनाव और मानिसक कष्ट दूर होता है। साथ ही ये उपाय बुद्धि तेज भी करता है।

– श्री गणेश बीज मंत्र ॐ गं गणपतये नमः, गणेश जी के इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि विकसित होती है और ज्ञान की प्राप्ति होती है।शिक्षा में सफलता की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को बुधवार के दिन या नित्यप्रति भी इस मंत्र का जितना संभव हो सके जप अवश्य करना चाहिए।

– यदि कर्ज चढ़ा है और आप उसे उतार नहीं पा रहे हैं तो बुधवार के दिन सवा पाव साबुत मूंग लाकर उबालें। इसके बाद उसमें घी और चीनी मिलाकर एक गाय को खिलाएं। ऐसा लगातार 5 या 7 बुधवार तक करें।

Exit mobile version