Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कर्ज चुकाने के लिए चालक ने रची थी 1.51 लाख की लूट का षडयंत्र

Deputy CMO was held hostage and robbed

Deputy CMO was held hostage and robbed

शाहजहांपुर। थाना कांट क्षेत्र में शनिवार को स्टेट हाइवे पर पिकअप चालक से हुई लूट (rob) की घटना का खुलासा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने सोमवार को कर दिया। पिकअप चालक ने ही कर्जा निपटाने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाई थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर नकदी बरामद कर ली है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सजंय कुमार ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते शनिवार की रात जनपद व थाना हाथरस क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी राजू कांट कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को बताया की जनपद लखीमपुर खीरी के एक व्यापारी की दुकान पर माल उतारकर पिकअप से वापस हाथरस जा रहा था।

तभी थाना कांट क्षेत्र में शाहजहांपुर-जलालबाद स्टेट हाईवे पर जसनपुर पुलिया के पास पीछे से आये बोलेरो सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर पिकअप रोकी ली और कार सवार बदमाशों ने अवैध हथियार की दम पर उससे एक लाख इक्यावन हजार रुपये लूट लिया।

मुकदमा दर्ज कर कांट प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्यागी व एसओजी की संयुक्त टीम ने जांच शुरू कर दी। टीम ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने बीती रात पिकअप चालक राजू को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने राजू से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उस पर काफी कर्जा था। कर्जा निपटाने के लिए उसने लूट की फर्जी साजिश रची थी। पुलिस ने चालक की निशानदेही पर एक लाख इक्यावन हजार रुपये भी बरामद कर लिया हैं। पुलिस ने मुकदमें को विभिन्न धाराओं में तरमीम किया और आरोपी पिकअप चालक को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version