Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबिश देने गई पुलिस टीम पर महिला को गोली मारने का

Firing

Firing

सिद्धार्थनगर/गोरखपुर। जिले के सदर थाना इलाके के एक गांव में पुलिस की दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में सम्बन्धित पुलिस दल पर हत्या (shot) का मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के कोड़रा ग्रांट गांव में गौकशी की सूचना मिलने पर पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) की एक टीम ने दबिश दी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने गोली (shot) चलायी, जिससे रोशनी (50) नामक महिला की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजन की तहरीर पर दबिश देने गयी पुलिस टीम पर हत्या (shot) का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

इससे पहले, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया था कि इस मामले में सिद्धार्थ नगर थाने के खिलाफ हत्या (shot) का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा।

इस एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, फिल्म इंडस्ट्री में मची सनसनी

परिजन ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे पुलिस और एसओजी की टीम उनके घर आई और टार्च जलाकर घर में सो रहे अब्दुल रहमान को उठाया और उसे अपने साथ लेकर जाने लगे। उन्होंने बताया कि अब्दुल रहमान की मां रोशनी (50) ने पुलिस का विरोध किया और बेटे को ले जाने की वजह पूछने लगी। उन्होंने बताया कि जब रोशनी ने अपने बेटे को पुलिस वालों से छुड़ाने की कोशिश की तो उन्होंने कथित रूप से उस पर गोली (shot) चला दी। उसके बाद पुलिस टीम रहमान को लेकर चली गई।

उन्होंने बताया कि रोशनी को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रोशनी के बेटे अतीकुर्हमान का कहना है कि उन्हें या उनके परिवार को यह नहीं पता कि पुलिसकर्मी किस जुर्म में उनके भाई को गिरफ्तार करने आए थे, जबकि वे सभी लोग शनिवार को ही मुंबई से गांव में अपनी बहन की शादी करने के लिए आए थे।

Exit mobile version