Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज होगा ‘CSK’ का ‘RCB’ से घमासान मुकाबला, ये होगी प्लेइंग XI

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच बुधवार को आईपीएल (IPL) के इस सीजन का 49वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन की अच्छी शुरुआत करने के बाद आरसीबी  एक बार फिर हार की पटरी पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हुई अब तक भिड़ंत के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स आगे है।

बैंगलोर को अपने बचे हुए मैचों में जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है। ऐसे में टीम के शीर्ष क्रम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे। टीम 10 मैच खेलकर सिर्फ 10 अंक हासिल कर सकी है। बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही थी। फाफ और कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से टीम मैच जीत रही थी। लेकिन अब ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

CSK vs RCB

हाल ही में, सीएसके (CSK)  कोलकाता, लखनऊ, पंजाब, हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ हार गई है। रवींद्र जडेजा (जिन्होंने एमएस धोनी को कप्तानी सौंपी) की टीम ने छह हार के साथ सीजन की खराब शुरुआत की है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो अंक हासिल करके प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।

‘NCR’ के धर्मेंद्र ने ‘AISNPC’ में जीता स्वर्ण पदक

आरसीबी (RCB) की बल्लेबाज़ी को अगर सबसे ज्यादा खतरा किसी गेंदबाज से है तो वह कप्तानी छोड़ चुके रवींद्र जडेजा हैं। आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाजों का जडेजा के ख़िलाफ रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है। जडेजा टी20 में ग्लेन मैक्सवेल को कुल सात बार अपना शिकार बना चुके हैं। कुल 13 पारियों में मैक्सवेल ने जडेजा की 53 गेंदों पर 134 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

RCB vs CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन-

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह / ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश दीक्षाना

विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो महानता के मामले में बराबर

Exit mobile version