Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज कर्फ्यू का स्थान प्रदेश में कांवड़ यात्रा ने ले लिया : सीएम योगी

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। भाजपा के लखनऊ पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव के लिए मत अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि भाइयों और बहनों आज हम यह देख सकते हैं कि प्रदेश में कर्फ्यू (curfew) नहीं लगता, बाजारों में बमबाजी नहीं होती है। मैं यहां पर बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास हूं, मैं यह कह सकता हूं कि पांच वर्ष पहले जब दंगा होता था और महीनों कर्फ्यू लगा रहता था, आज कर्फ्यू (Curfew) का स्थान प्रदेश में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) ने ले लिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब प्रदेश में बमबाजी नहीं होती है, बल्कि कावड़ यात्रियों के बम-बम भोले के जयकारे सुनाई देते हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव के समर्थन आप से अपील करने आया हूं। अब तक हुए दो चरणों के मतदान के रुझान यह प्रदर्शित करते हैं कि उत्तर प्रदेश में जब 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आएंगे तो भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

सपा के प्रचारक हैं आजमगढ़ के आतंकवादी के अब्बाजान : सीएम योगी

उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के अंदर क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपा नहीं है। उत्तर प्रदेश में हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, उत्तर प्रदेश में अराजकता थी। व्यापारी पलायन कर रहा था, नौजवान के रोजगार को छीना जा रहा था। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश में नहीं बनाए जा सकते थे।

योगी की बुलडोजर नीति से माफिया और बाहुबलियों ने बदला चुनावी पैंतरा

उन्होंने कहा कि बिजली देने में भी जाति और मजहब देखा जाता था, लेकिन जब 2017 में प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर आप सबने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया और प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी तो भाइयों और बहनों पांच वर्ष में भाजपा ने उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त, भयमुक्त, अराजकता से मुक्त एक ऐसा प्रदेश दिया, जिसमें प्रदेश की 25 करोड़ जनता को सुरक्षा की पूरी गारंटी है।

सपा का प्रचार कर रहा आतंकवादी का परिवार : सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि यह समाजवादी पार्टी का वास्तविक चरित्र है और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। याद करिए 2013 में जब समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में घोषित आतंकियों के फैसलों को वापस लेने की कुंठित चेष्टा की थी। अगर न्यायालय उस समय स्थगन के आदेश ना देती तो यह सब आतंकी पूरे प्रदेश के अंदर जगह जगह विस्फोट करके आतंक का माहौल पैदा कर रहे होते।

Exit mobile version