नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंबाज के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के बाद आज डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद का सामना विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी की टीम कागजों में काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
कैबिनेट के फैसले को लेकर बोले रविशंकर प्रसाद- विपक्षी पार्टियों को बिहार में मिलेगा जवाब
आरसीबी ने इस बार नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरॉन फिंच के साथ क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं टीम में विराट कोहली के साथ पहले से ही एबी डी विलियर्स, मोइन अली, युजवेंद्र चहल और डेल स्टेन मौजूद हैं। एक बार फिर बड़े नामों से सजी इस टीम के परफॉर्मेंस पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी।
आईपीएल में अगर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो 15 बार ये टीमें एक दूसरे से भिड़ी है जिसमें 8 बार हैदराबाद ने तो 6 बार बैंगलोर ने बाजी मारी है वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
भारत से तनाव के बीच नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग पर जोर
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – एरोन फिंच, पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, इसुरु उदाना, मोइन अली, पवन नेगी, एडम ज़म्पा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप, शाहबाज़ अहमद।
सनराइजरस हैदराबाद – डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, संदीप शर्मा, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी। सिद्दार्थ कौल, मिशेल मार्श, केन विलियमसन, शाहबाज़ नदीम, बावनका संदीप, बिली स्टानलेक, फैबियन एलेन, टी नटराजन, बासिल थम्पी, संजय यादव, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग।