Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज भारत-चीन के बीच एलएसी पर जारी विवाद को लेकर राज्यसभा में बयान देंगे रक्षा मंत्री

राज्यसभा में राजनाथ की दहाड़ Rajnath's roar in the Rajya Sabha

राज्यसभा में राजनाथ की दहाड़

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारत-चीन के बीच एलएसी पर जारी विवाद को लेकर राज्यसभा में बयान देंगे। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 12 बजे राजनाथ सिंह राज्यसभा में बयान दे सकते हैं।

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल भारत-चीन विवाद को लेकर सरकार से सवाल पूछना चाह रही है। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष के नेता अपनी बात रखेंगे और सिंह आवश्यकता पड़ने पर सभापति की अनुमति से स्पष्टीकरण दे सकते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के तालमेल की हो सकती है घोषणा

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) गतिरोध पर दोपहर में बयान देंगे। उसके बाद विपक्ष के नेता मुद्दे पर बोलेंगे। जरूरत हुई तो उसके बाद मंत्री स्पष्टीकरण दे सकते हैं।’’हालांकि इससे पहले राजनाथ सिंह लोकसभा में भारत-चीन विवाद पर जवाब दे चुके हैं।

Exit mobile version