नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने ऑल इंडिया वेदर वॉर्निंग बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी। मौसम विभाग की माने तो आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
भारत पर हमले को लेकर रावलपिंडी में जैश और आईएसआई के बीच हुई गोपनीय बैठक
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, छत्तसीगढ़, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि मानसून गर्त अभी सक्रिय है और इसके दक्षिण में स्थिति सामान्य है। ऐसा अगले दो से तीन दिनों के लिए हो सकता है।
The low-pressure area lies over Southwest Rajasthan & neighbourhood. It is likely to persist during next 24 hours, and merge with heat low thereafter. The monsoon trough is active and south of its normal position. It is likely to remain active during next 2-3 days: IMD pic.twitter.com/OO9l7ZxFDC
— ANI (@ANI) August 25, 2020
ऐसी स्थिति में गुजरात और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 25 अगस्त यानि आज भारी बारिश के अनुमान हैं। 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती हैं। ये हवाएं दक्षिण पश्चिमी से अरब सागर के पश्तिमी मध्य और बंगाल की खाड़ी के उत्तर में आ सकती हैं।