बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए फेमस ‘छैया-छैया गर्ल’ मलाइका अरोड़ा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं, मलाइका बॉलीवुड की सबसे महंगी और बड़ी आइटम गर्ल और एक्ट्रेस हैं। मलाइका अपने काम की वजह से और अपने रिश्तों के लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी और अर्जुन कपूर की बेहद खास लव स्टोरी।
बता दें कि, मॉडलिंग की दुनिया से फिल्मों में आने वाली मलाइका ने साल 1998 से फिल्मों में कदम रखा और शुरुआत की मणिरतनम की फिल्म ‘दिल से’ के आइटम नंबर छैया-छैया से, इसके बाद उन्होंने ‘इंडियन’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘कांटे’, ‘हे बेबी’, ‘वेलकम’, ‘हाउसफुल’, ‘दबंग’ और ‘हाउसफुल 2’ में सिर्फ आइटम नंबर ही किए। मलाइका ने अभिनय के नाम पर मात्र ईएमआई में ही काम किया है, वो बेहतरीन डांसर और टीवी होस्ट भी हैं।
पहली बार रख रही है करवा चौथ का व्रत, तो नोट कर ले ये खास बातें
दरअसल, मलाइका पहले से शादीशुदा हैं और एक बेटे की मां भी हैं। वहीं दूसरी तरफ वे सलमान खान के घर का हिस्सा थीं। इसके अलावा, अर्जुन और मलाइका की उम्र में भी काफी अंतर है। आपको बता दें कि, 36 साल के अर्जुन और 48 साल की मलाइका का रिश्ता अक्सर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना रहता है, खासकर इस वजह से क्योंकि मलाइका पहले अरबाज खान की पत्नी थी और अर्जुन खान परिवार के बेहद करीबी रह चुके हैं। साथ ही दोनों के बीच उम्र का एक बड़ा अंतर होने के बावजूद दोनों के रिश्ते की मजबूती देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं।
इस रिश्ते की शुरुआत में अर्जुन कपूर और मलाइका ने रिलेशन की बात को छुपाया था लेकिन जब दोनों की करीबी की बात मीडिया में सामने आ गई तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। कहा जाता है कि मलाइका तभी अर्जुन पर फिदा हो गईं थीं जब वह अपनी डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ की तैयारी को लेकर सलमान खान से मिलने आया करते थे। मलाइका के तलाक के बाद अर्जुन ने उनके साथ एक फैशन शो में शिरकत कर सबको चौंका दिया था, तभी से दोनों की नजदीकियों की खबरें आने लगीं।