Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान  आन्दोलन का आज 21वां दिन, अन्नदाताओं ने चिल्ला बॉर्डर फिर से किया चिल्ला जाम

Farmer protest

चिल्ला बॉर्डर फिर से जाम

नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों का आंदोलन हरियाणा-पंजाब से निकल कर अन्य राज्यों में पहुंच गया है। इसी बीच खबर है कि प्रदर्शनकारी किसनों ने एक बार फिर से नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाली चिल्‍ला सीमा को जाम कर दिया है। इससे नोएडा लिंक रोड बंद हो गया है।

वहीं, गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है. बड़ी संख्या में किसान एक बार फिर से ट्रेक्टर-ट्रॉली के साथ चिल्ला बॉर्डर पर पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि किसानों की वजह से चिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है. गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं।

रेलवे ने धुंध का हवाला देते हुए छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया

मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों की वापसी का दबाव बनाने के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर डटे किसानों के आंदोलन  का बुधवार को 21वां दिन है। केंद्र सरकार साफ कर चुकी है कि वो किसी भी कीमत पर इन कानूनों को वापस नहीं लेगी, लेकिन कुछ संशोधन के लिए तैयार है। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा या उन्हें कहीं और भेजा जाएगा, इसपर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

बीएचयू के डॉक्टरों ने फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन

चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच कुछ देर में इस याचिका पर सुनवाई करेगी। दरअसल, लॉ स्टूडेंट ऋषभ शर्मा ने यह अर्जी लगाई थी। उनका कहना है कि किसान आंदोलन के चलते सड़कें जाम होने से जनता परेशान हो रही है।

प्रदर्शन वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने से कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि किसानों को दिल्ली की सीमाओं से हटाकर सरकार की तरफ से आवंटित तय स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही किसानों को प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन भी करना चाहिए।

Exit mobile version