चंडीगढ़। पंजाब में आपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी पर आज अमृतसर में हालात तनावपूर्ण हैं। कई गरमपंथी सिख संगठनों ने अमृतसर बंद का ऐलान किया है। इस बीच दरबार साहिब परिसर में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। हेड ग्रंथी ने अरदास करवाई। पंजाब में आपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी पर इंदिरा गांधी के हत्यारे के सांसद पुत्र को सम्मानित किया गया।
इन कार्यक्रमों के बीच खडूर साहिब से सांसद कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर और फरीदकोट से सांसद चुने गए सरबजीत सिंह खालसा दरबार साहिब पहुंचे। बड़ी संख्या में मौजूद नौजवानों ने भिंडरावाले के पोस्टर और तलवारें लहराते हुए उनका स्वागत किया। यहां करीब एक घंटे तक खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाते हुए खालिस्तान की मांग की।
इसके बाद अमृतपाल की मां बलविंदर कौर चली गईं। नवनिर्वाचित सांसद खालसा ने एसजीपीसी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। सरबजीत सिंह खालसा व अमृतपाल के परिवार को सम्मानित भी किया गया। अमृतसर बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस ने दरबार साहिब की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की है।
भारत में पहला डेंगू रोधी टीका तैयार, संक्रमण की रोकथाम में ट्रायल सफल
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर शहर में गश्त की अगुवाई कर रहे हैं। अकाल तख्त साहिब पर अरदास के बाद सिख संगठनों ने दल खालसा के बैनर तले शहर में मार्च भी निकाला। इस दौरान खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए।