Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाबा नीम करौली के दर पर आस्था का सैलाब, कैंची धाम का आज स्थापना दिवस

Kainchi Dham

Kainchi Dham

नैनीताल। बाबा नीम करौली (Baba Neem Karauli) के दरबार यानी कैंची धाम (Kainchi Dham) में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा के जयकारों से घाटी गुंजायमान हो गई। हजारों की संख्या में देशी-विदेशी भक्त बाबा नीम करौली के दर्शन करने पहुंचे हैं। दरअसल, आज कैंची धाम का स्थापना दिवस है, जिसको लेकर आयोजन किया गया है।

करीब 8-10 किलोमीटर पहले ही भवाली व खैरना में वाहन रोक दिए गए। इसके बावजूद कैंची धाम में करीब 5 किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतारें लगी हैं। जून की तपती गर्मी में श्रद्धालु भूख प्यास की परवाह किए बिना कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए कदम-कदम आगे बढ़ रहे हैं।

हर वर्ष 15 जून को नैनीताल के कैंची धाम (Kainchi Dham) में मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसमें देशभर के भक्त शामिल होते हैं और बाबा का आर्शीवाद व प्रसाद प्राप्त करते हैं।

मंत्र जाप के दौरान भूल कर भी न करें ये गलतियां

चमत्कारी संत बाबा नीम करौली में लोगों की अगाध श्रद्धा है। बाबा के भक्त विदेशों तक हैं। वैसे तो पूरे साल कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं, लेकिन 15 जून का विशेष महत्व है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब की प्रेरणा स्थली कैंची धाम विश्वभर में प्रसिद्ध है।

बाबा (Baba Neem Karauli) के दर्शन के लिए लगीं पांच किलोमीटर लंबी कतारें

बाबा नीम करौली (Baba Neem Karauli) के दर्शन के लिए भक्त कड़ी धूप में घंटों खड़े होकर लाइन में लगे हैं। यहां करीब 3 से 5 किलोमीटर लंबी कतार लगी है। सुबह 4 बजे से भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी। कैंची धाम मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

कैंची धाम के प्रबंधक विनोद जोशी ने कहा कि नीम करौली महाराज की तपोस्थली पर हर साल 15 जून को मेले का आयोजन होता है। इस दिन श्री कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है। बाबा नीम करौली ने आज ही के दिन कैची धाम की स्थापना की थी। आज के दिन बड़ी संख्या में बाबा के भक्त यहां आते हैं।

Exit mobile version