नई दिल्ली| मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग 23 नवंबर (रात 8 बजे) तक किया जा सकता है। सीट अलॉटमेंट की प्रोसेसिंग 25 और 26 नवंबर को की जाएगी। सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 नवंबर को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 28 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
आपको बता दें कि 18 तारीख को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। इंश्योर्ड पर्सनस के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़े जाने के कारण ऐसा हुआ था।
यूपी में 68 फीसद छात्रों ने दी टियर-3 की परीक्षा
काउंसलिंग के माध्यम से नीट 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के अलावा देश की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिपमर, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज व इएसआइसी कॉलेजों में मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन हो रहा है।
फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र का एडमिशन 14 नवंबर तक हुआ। फर्स्ट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले छात्र सेकेंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।