Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांचवीं कटऑफ के दाखिले का अंतिम दिन आज

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के रेगुलर के पांचवीं कटऑफ और एनसवेब के तीसरी कटऑफ के दाखिले का आज अंतिम दिन है। छात्र छात्राएं आज शाम पांच बजे तक संबंधित कॉलेजों में आवेदन कर सकते हैं। इस बीच डीयू ने बताया है कि अब तक डीयू में स्नातक के कुल दाखिले 67781 हुए हैं। यह संख्या चौथी कटऑफ के तहत हुए दाखिलों से लगभग दो हजार अधिक है।

डीयू में पांचवीं कटआफ के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए शुक्रवार तक फीस भरने का विकल्प है।

यूपी शिक्षक भर्ती में 57 की उम्र में टीजीटी का इंटरव्यू देने पहुंचे दीनानाथ

इसके बाद डीयू स्पेशल कटऑफ निकालेगा। हालांकि यह कटऑफ कब निकलेगा इसको लेकर अभी तिथि नहीं बताई गई है।  डीयू में दूसरी कटऑफ के बाद हुए दाखिलों के बाद दाखिला लेने वाले और दाखिला वापस लेने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा देगा गया। यही नहीं कई कॉलेजों में तो चौथी और पांचवीं कटऑफ में दाखिला लेने वालों से अधिक दाखिला वापस होने की सूचना है।

नीट, जेईई और प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स जैसे बीएलएड व अन्य कोर्स में छात्रों ने मेरिट आधारित कोर्स छोड़कर दाखिला लिया है। शुरुआत में जिस तरह से दाखिला हो रहा था ऐसे में यह लग रहा था कि तीसरी कटऑफ तक सभी सीटें भर जाएंगी। कुछ कॉलेजों का कहना है कि उनके यहां अब भी कई कोर्स में सीटों से अधिक दाखिले हुए हैं।

Exit mobile version