Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज है साल का आखिरी मंगलवार, विशेष संयोग में ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

Hanuman

Hanuman

हनुमान जी अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को दूर करते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। उनकी पूजा पाठ में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती। हनुमान जी राम भक्त हैं और उनकी शरण में जाने मात्र से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं।

हनुमान जी के भक्तों पर सभी देवी देवताओं की भी विशेष कृपा रहती है। वहीं कई लोग हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंदिर जाकर उनकी पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ करते हैं। हनुमान जी की पूजा संकट और भय को दूर करने वाली मानी गई है। मंगलवार का दिन हनुमान जी का प्रिय दिन है। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं। आज साल का आखिरी मंगलवार है। पंचांग के अनुसार इस दिन विशेष संयोग भी बन रहा है।

हिंदू पंचांग के अनुसार 28 दिसंबर यानी आज मंगलवार का दिन है। इस दिन पौष मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद रहेगा और इस दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। चित्रा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में से 14वां स्थान प्राप्त है। इस नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं। इसलिए ये दिन हनुमान भक्तों के लिए विशेष माना जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह का दोष हनुमान जी की पूजा से दूर होता है। मंगल को ग्रहों में सेनापति माना गया है। यह साहस और ऊर्जा का कारक है।

क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा

भगवान राम के परम भक्त और 11 वें रुद्रावतार हनुमान का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था। इसीलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का खास महत्व होता है। शास्त्रों में हनुमान जी को अति बलशाली माना गया है। मान्यता है कि हनुमान जी अपने भक्तों पर कष्ट नहीं आने देते हैं। जो व्यक्ति सच्चे दिल से हनुमान जी की पूजा करता है उन पर भगवान की असीम कृपा बरसती है। मंगलवार के दिन हनुमान पूजा, हनुमान चालीसा, मंत्र जाप और उपासना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

मंगलवार को जरूर करें ये उपाय

हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है। वह लोगों के जीवन से बाधाओं को दूर करते हैं। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा में इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

-कहते हैं कि मंगलवार के दिन नियमित रूप से बजरंगबली को पान का बीड़ा चढ़ाने से रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं। साथ ही नौकरी करने वाले लोगों की उन्नति होती है।

-मान्यता है कि धन प्राप्ति के लिए मंगलवार के दिन बरगद के पेड़ से पत्ता तोड़कर उसे गंगाजल से धोकर हनुमान जी को अर्पित करें। इस काम को सुबह के समय करें। इससे आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है।

-कहते हैं कि हर मंगलवार हनुमान जी के सामने बैठकर रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करने से सारे रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं। बिगड़े काम संवर जाते हैं और कर्ज से मुक्ति मिलती है।

-धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय है कि मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र, गुलाब की माला या पीले फूल चढ़ाएं। इस दिन खुद भी लाल रंग के वस्त्र धारण करें।।

Exit mobile version