Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार की इस डिश के आगे फेल है इटेलियन फूड, आज ही करें ट्राई

Daal ki Dulhan

Daal ki Dulhan

बिहार की संस्कृति और परम्परा जितनी निराली है उतना ही स्वादिष्ट यहां का भोजन भी है। आपने बिहार का लिट्टी चोका तो ज़रूर खाया होगा और बिहार के यह काफी प्रचलित डिश है। इसके साथ ही बिहार के कई व्यंजन का स्वाद काफी बेहतरीन होता है। बिहार में कई ऐसे पारंपरिक पकवान बनाए जाते हैं जो काफी यूनिक होते हैं। ऐसी ही एक डिश ‘दाल की दुल्हन’ (Daal ki Dulhan) बिहार में काफी प्रचलित है। इस डिश का नाम और स्वाद दोनों ही काफी यूनिक हैं। पास्ता या मैक्रोनी की तरह दिखनी वाली दाल की दुल्हन आटे से बनाई जाती है। यह डिश स्वाद के साथ शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है। चलिए जानते हैं कि कैसे बनाएं दाल की दुल्हन (Daal ki Dulhan) …

दाल की दुल्हन (Daal ki Dulhan) बनाने के लिए सामग्री

– 1 कप गेहूं का आटा
– 1 छोटा चम्मच घी
– 1/2 कप भिगोई हुई अरहर दाल
– 1 छोटा चम्मच हल्दी
– नमक स्वादानुसार
– 1 छोटा चम्मच जीरा
– 1 चुटकी हींग
– मिर्च-1 सूखी लाल
– 1 छोटा चम्मच सरसों के दाने
– 4 से 5 लेहसुन की कलियां कटी हुई
– 1 इंच कटा हुआ अदरक
– 1 हरी मिर्च
– कटा हुआ एक प्याज
– 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– एक टमाटर

दाल की दुल्हन (Daal ki Dulhan) बनाने की विधि

– सबसे पहले अरहर की दाल लें और इसे धो लें। इसकी पानी निकाल लें और इसे कम से कम 30 मिनट के लिए भिगो दें।
– अब कुकर में दाल के साथ पानी, नमक और हल्दी डाल कर गैस पर रख दें। गैस चालू करें और तेज आंच पर एक सीटी दें और धीमी आंच पर 5-6 मिनट तक अच्छी तरह पकने दें।
– गेहूं का आटा, नमक और पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें। थोड़ा घी डालकर गूंध लें। इसे कम से कम 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
– आटे की बड़ी लोई को लेकर बेल लें और एक गिलास या कटर की मदद से आटे को गोल शेप में काट लें। इसके बाद किनारों पर पानी डालें और स्टार का शेप बनाने की कोशिश करें।
– इसके बाद दाल का तड़का लगाएं और दाल को पतला करने के लिए उसमें थोड़ा पानी डालें। दाल में दुल्हन (Daal ki Dulhan) डाल दें।

– दाल को ढक कर उबाल आने तक पकाएं। जब तक आटे की दुल्हन पक न जाए तब तक इसे पकाएं। आखिर में धनिया डालें और दाल की दुल्हन (Daal ki Dulhan) सर्व करें।

Exit mobile version