Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रंग वाली होली पर करें राशिनुसार मंत्रों का जाप, होगा शुभ

Holi

Holi

रंगों का त्योहार होली (Holi) आने ही वाली है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. रंगवाली होली का पर्व 08 मार्च 2023 को मनाया जाएगा.

कौन से रंगों से होली खेलना माना जाता है शुभ

धन के लिए गुलाबी रंग से होली (holi) खेलें. स्वास्थ्य के लिए लाल रंग से होली खेलें. शिक्षा के लिए पीले रंग या चन्दन से होली खेलें. शीघ्र विवाह या वैवाहिक बाधाओं के लिए गुलाबी और हरे रंग से होली खेलें. करियर के लिए हलके नीले से रंग से होली जरूर खेलनी चाहिए.

ये है होली (Holi)  खेलने का विधान

रंग या अबीर के खेलने के पूर्व उसको भगवान को जरूर समर्पित कर देना चाहिए. अपनी अपनी इच्छाओं के अनुसार अगर ऐसा कर सकें तो सर्वोत्तम होगा. होलिका दहन से लाई गई राख़ (भस्म) से शिवलिंग का अभिषेक करना भी शुभ फल प्रदान करता है. अलग-अलग राशियों के लोगों को अलग अलग रंग से होली खेली चाहिए. अगर आपको आपकी राशी नहीं मालूम है तो अपनी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिए विशेष रंग से होली खेलने का प्रयास करें.

होली (Holi)  पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप

मेष- इस राशि का स्वामी मंगल है, जो ऊर्जा का कारक है और गुस्से का भी. मेष राशि के लोग होली के पर्व के दिन गुलाबी, पीले रंगों का उपयोग करें और इस मंत्र का जाप करें.

‘ॐ नमः भगवते वासुदेवाय’

वृषभ-  वृषभ राशि के लोग गायत्री मंत्र का जाप करें. इस राशि का स्वामी शुक्र है व शुभ रंग सिल्वर है. लेकिन इस कलर का उपयोग ठीक नहीं रहेगा. अत: आसमानी व हल्के नीले रंगों का प्रयोग करें. इस प्रकार अपने आसपास के माहौल को खुशनुमा बनाएं.

मिथुन- मिथुन राशि के लोग ‘ॐ श्री क्षीं क्लीं’ मंत्र का जाप करें. इस राशि का स्वामी बुध है. इसलिए हल्के हरे रंग, गुलाबी, पीले, नारंगी, आसमानी रंग का प्रयोग कर इस त्योहार को यादगार बनाएं.

कर्क- कर्क राशि के लोग ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय नमः’ मंत्र का जाप करें. कर्क राशि वालों का स्वामी चन्द्रमा है. इसका रंग सफेद है. कर्क राशि वाले वैसे ही भावुक होते हैं. अत: उनके साथ होली की मस्ती सादगी से ही होना चाहिए.

सिंह- सिंह राशि के लोग हनुमान चालीसा अथवा गायत्री मंत्र का जाप करें. इस राशि का स्वामी सूर्य है व इसके रंग भी बड़े ही सुहावने हैं. सिंह राशि के लोग गुलाबी व हल्के हरे, नारंगी, पीले आदि रंगों सं होली खेलें. इन रंगों से आपका प्रभाव भी बढ़ेगा.

कन्या- इस राशि के लोग ‘ॐ नमः नारायणाय’ मंत्र का जाप आरंभ करें. इस राशि का स्वामी बुध है. अत: हल्के हरे रंग, गुलाबी, पीले, नारंगी, आसमानी रंग का प्रयोग कर इस त्योहार को यादगार बनाएं.

तुला- इस राशि के लोग ‘ॐ क्लीं कृष्णाय नमः’ का जाप करें. इस राशि का स्वामी शुक्र है व शुभ रंग सिल्वर है.

वृश्चिक- हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करें. इस राशि का स्वामी मंगल है, जो ऊर्जा का कारक है. वहीं गुस्से का भी. इस होली वृश्चिक राशि के लोगों के लिए गुलाबी, पीले रंग उत्तम रहेंगे.

धनु- धनु राशि के लोग गायत्री मंत्र का जाप करें. इस राशि के लोगों का स्वामी गुरु है, जो संत प्रवृत्ति का कारक है. इसके रंग पीले, नारंगी, बैंगनी हैं और मित्र सूर्य हैं. इसका रंग गुलाबी है.

मकर- मकर राशि के लोग ‘ॐ नमः शिवाय’ तथा ‘ॐ नमः भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें.  इस राशि का स्वामी शनि रंग आसमानी व नीले के साथ-साथ फिरोजी होता है. मकर राशि के लोग होली पर हरे रंग का प्रयोग कर सकते हैं.

कुंभ- ‘ॐ गं गणपते नमः’, ‘ॐ ऐ ह्रीं श्री लक्ष्मीदेव्यै नमः’ का जाप करें. इस राशि का स्वामी शनि है. इस राशि के लोग होली पर हरे रंग का प्रयोग करें.

मीन- सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का जाप करें. इस राशि वाले सादगी पसंद होते हैं अत: इनके साथ सलीके से होली खेलकर इनको खुश कर सकते हैं.

Exit mobile version