Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में आज लगेगा सबसे बड़ा रोजगार मेला, बेरोजगारों को मिलेगा लाभ

Rojgar Mela

Rojgar Mela

राजधानी में आठ ब्लॉकों में 25 स्थानों पर रोजगार मेला लगेगा। पूरे प्रदेश में सेवायोजन विभाग, आईटीआई, श्रम विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से सुबह 10 बजे से मेला लगाया जाएगा। मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। एक ब्लॉक में कम से कम 100 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पंजीकृत बेरोजगारों को ही मिलेगा लाभ मेले में सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को ही मौका दिया जाएगा। युवा ग्रामीण बेरोजगार पहले से या मौके पर ही ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। बेरोजगार सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

UPSC CDS I 2021 का रिजल्ट घोषित, upsconline.nic.in से करें डाउनलोड

मेले में हाईस्कूल से लेकर पीएचडी तक के ग्रामीण युवा बेरोजगारों को मौका दिया जाएगा। 18 से 40 वर्ष आयु के युवा बेरोजगार ब्लॉकों में पहुंचकर मेले में शामिल हो सकते हैं। सुबह 10 बजे से मेला लगेगा।

प्रदेश के 822 ब्लॉक में लगेगा रोजगार मेलाप्रदेश के बेरोजगारों के लिए 24 मार्च का दिन काफी अहम है। क्योंकि इस दिन प्रदेश के 822 विकासखंड में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

24 दिन बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में आज के रेट

वहीं हर ब्लॉक से 100 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इस मेले में पंजीकृत बेरोजगार युवक को ही लाभ मिलेगा। बेरोजगार सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

Exit mobile version