Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना टीकाकारण का आज दूसरा चरण, डेढ़ लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन

corona vaccination

वैक्सीन लगवाने से मौत

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण है। आज डेढ़ लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि इस महीने के अंत तक अलग-अलग दिनों का मिलाकर कुल 4 लाख 45 हजार टीके लगा दिए जाएं। आज के बाद 28 जनवरी और 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा। आज के टीकाकरण के लिए 1500 बूथ बनाए गए हैं, हर केंद्र पर 100 टीके लगाए जाएंगे। बता दें कि यूपी में अभी तक सबसे ज्यादा 22,643 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

दूसरे राज्यों की बात करें तो आंध्रप्रदेश में अब तक 18412, महाराष्ट्र में 18328, बिहार में 18169 और कर्नाटक में 13594 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। आज से महीने के अंत तक तीन दिन में टीकाकरण के कुल 4500 सेशन होंगे। रोज 1482 सेशन चलेंगे और हर बूथ पर 100 के हिसाब से करीब 1 लाख 49 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। बता दें कि यूपी में कुल 9 लाख स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है।

पीएम मोदी आज वाराणसी के कोविड-19 टीकाकारण के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

पहले चरण में हिचकिचाहट की वजह से करीब 32 हजार में से 22,643 ही टीकाकरण कराने पहुंचे थे। किसी ने बीमारी का बहाना बनाया, किसी ने घर में शादी तो किसी ने आकस्मिक कारणों से आने में असमर्थता जताई। अब शासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि पिछली बार बचे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को आज टीका लगाया जाए।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 8,000 से भी कम हो गई है। मार्च, 2020 में जहां कोविड-19 की टेस्टिंग 72 प्रतिदिन थी, उसे बढ़ाकर एक दिन में 1,90,000 तक किया जा चुका है।

यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम इस तारीख से शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में 20 लाख से अधिक वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिनसे स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएंगी। प्रत्येक सप्ताह में दो दिन, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। प्रदेश में गुरूवार को एक दिन में कुल 1,39,052 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,67,15,060 सैम्पल की जांच की गई है।

Exit mobile version