Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स को बढ़ाने वाला है आज का बजट: पीएम मोदी

PM Modi

PM Modi

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। आज संसद में पेश हुआ बजट यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है। यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों के लिए रास्ते खोले हैं। विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक ही आगे बढ़ाएगा। ये बजट सेविंग्स को बढ़ाएगा। इस बजट से देश में ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ेगी जिससे विकसित भारत के मिशन को और ड्राइव फोर्स मिलेगा।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मैं वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण और उनकी पूरी टीम को जनता जनार्दन के बजट लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा, लेकिन यह बजट इसके ठीक उलट है। यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास में कैसे भागीदार बनेंगी?

वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री ने दिया बंपर तोहफा, टैक्स कटौती की लिमिट दोगुनी की

इस बात पर जोर देने वाला है। यह बजट इसके लिए बहुत मजबूत आधारशिला रखता है। सुधारों के लिहाज से इस बजट में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को प्रोत्साहित करना ऐतिहासिक है। यह देश के विकास में सिविल न्यूक्लियर एनर्जी का बड़ा योगदान सुनिश्चित करेगा।

Exit mobile version