Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Today’s History : आज ही के दिन महान गायक मुकेश का निधन हुआ था

today's history

Today's History : आज ही के दिन महान गायक मुकेश का निधन हुआ था

नई दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 27 अगस्त की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-

1604 – अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में गुरुग्रंथ साहिब की स्थापना हुई।

1776 – ब्रिटिश सेना ने अमेरिकियों को लांग आइलैंड की लड़ाई में पराजित किया।

1781 – हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।

1859 – टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म।

1907 – क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्‍म।

1950 – टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया। 1962 – नासा ने मैरीनियर 2 स्‍पेस मिशन लांच किया।

1972 – भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्‍म।

1976 – महान गायक मुकेश का निधन।

1979 – आयरलैंड में निजी नाव पर हुए बम धमाके में ब्रिटेन की महारानी के चचेरे भाई लॉर्ड लुईस माउंटबैटन की हत्या।

2003 – उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई।

2003 – 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।

2006 – सुप्रसिद्ध भारतीय निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन।

Exit mobile version