नई दिल्ली। Operation Cactus Lilly : भारत की बदौलत ही पाकिस्तान से मुक्त होकर बांग्लादेश आज एक स्वतंत्र राष्ट्र है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश में चलने वाले मुक्ति अभियान को कुचलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। इसका नतीजा था कि बांग्लादेश में हर रोज पाकिस्तान की सेना हजारों बेगुनाहों को मौत के घाट उतार रही थी। ऐसे में दिल्ली में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बेचैनी बढ़ती जा रही थी।
लॉन्च से पहले Moto G Stylus 2021 शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर हुआ लिस्ट
उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए तत्कालीन जनरल सैम मानिकशॉ को बुलाया था। उन्होंने जनरल सैम से पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश में मोर्चा खोलने और भारतीय सेना को दखल देना का आदेश दिया था। हालांकि सैम ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया था। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह थी फौज की तैयारी। उनका कहना था कि इस ऑपरेशन Operation Cactus Lilly के लिए फौज को पूरी तैयारी करनी होगी और इसमें कुछ समय लगेगा।
जनरल सैम के इस जवाब से शुरुआत में इंदिरा गांधी भी हैरान रह गई थीं। कुछ समय के बाद सैम वापस इंदिरा गांधी से मिले और उनके सामने बांग्लादेश में भारतीय सेना के उतरने का पूरा खाका खींच दिया। इसके जवाब में इंदिरा गांधी के पास एक सवाल था। उन्होंने पूछा कि जंग कितने दिन में खत्म कर दी जाएगी। इस पर सैम ने कहा कि इसमें करीब दो माह का समय लगेगा।
योगी सरकार ने आधा दर्जन उपाधीक्षकों का किया तबादला
इसमें भारतीय सेना के साथ बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी के जवान भी शामिल थे। इस ऑपरेशन और इस जंग की सबसे खास बात ये थी कि जिस लड़ाई को खत्म करने के लिए जनरल सैम ने दो महीने का समय मांगा था उनकी रणनीति से उसको सात दिनों के अंदर ही जीत लिया था।