Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज के दौर में मास्क ही जीवन का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच : सिद्धार्थ नाथ

Siddharth Nath

Siddharth Nath

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बकराबाद बमरौली गांव में एक महिला के अनुरोध पर पहुंचे। जहां काफी युवाओं को मॉस्क न पहने हुए देखा तो गाड़ी रोक कर युवाओं को मास्क वितरित किया। कहा कि आज के दौर में मास्क ही जीवन का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

बमरौली गांव के बकराबाद की रहने वाली राधा देवी ने पूरामुफ्ती जा रहे मंत्री की गाड़ी रूकवा कर गांव की समस्याओं का निरीक्षण कर समस्या समाधान का आग्रह किया। तो मंत्री तुरंत गांव पहुंचे। गांव में काफी संख्या में युवाओं का झुंड बिना मास्क के एकत्रित था, जो गाड़ी देखकर भागने लगे।

मंत्री ने युवाओं को बुलाकर मास्क देते हुए कहा कि कोरोना वायरस बहुत खतरनाक है। पिछले डेढ़ साल से पूरा भारत झेल रहा है। कई लोगों ने अपनों को खोया है, लापरवाही जीवन का दुश्मन है। युवाओं को आगे बढ़कर समाज का मिसाल बनना चाहिए। तभी कोरोना को परास्त करेंगे। युवा राष्ट्र की कमान है, समाज में जागरूक युवा के रूप भूमिका निभाएं। तभी तीसरी लहर नहीं आएगी।

CM तीरथ सिंह रावत ने आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मंत्री ने कहा, जिस तरह देश की सीमा पर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सैनिक खड़े हैं, उसी तरह हर नागरिक कोरोना योद्धा बनकर देश में कोरोना को परास्त करना है। यह कार्य युवा ही कर सकता है। मंत्री पैदल चलकर पहुंचे तो राधा देवी ने बताया कि पूरे गांव की नाली का पानी निकासी न होने से चलना कठिन हो गया है। वहीं, गांव की रेखा ने बताया एनएम सेंटर बमरौली की भूमि को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिस पर एसडीएम और थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि तत्काल स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से कब्जा हटे और पानी निकासी की व्यवस्था बने।

तत्पश्चात मुंडेरा में धनंजय सिंह पटेल, टिकरी उपरहार में शत्रुघ्न प्रधान, बिहका गांव में अनिल मौर्या, फतेहपुर घाट में राहुल यादव, मादपुर में अशोक पटेल तथा लीडर रोड मंत्री पीआरओ विजय मेहरोत्रा के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। मौके पर एसडीएम सदर, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती आशुतोष तिवारी, कमलेश कुमार आदि लोग रहे।

Exit mobile version