टोक्यो ओलंपिक में छठे दिन भारत की शुरुआत खराब रही। भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन की टीम के आगे 4-1 की हार का सामना करना पड़ा। जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए हांगकांग की च्युंग एनगान यी को 2-0 सै हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।
बॉक्सर पूजा रानी पहली बार ओलंपिक में रिंग में उतरेंगी। तीरंदाजी में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे। जबकि रोइंग में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह अपना दमखम दिखाएंगे।
अगले दौर में पहुंचे जाधव
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ने आज शानदार शुरुआत की। उन्होंने पुरुषों के राउंड ऑफ 32 में रूस के गाल्सन को 6-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
सिंधु से जगी पदक की आस, लगातार दूसरा मैच जीतकर पहुंची नॉकआउट में
प्रवीण जाधव अंतिम 16 का मैच शुरू हो गया है। पहला सेट अमेरिका के ब्रेडी एलिसन के नाम रहा। एलिसन ने पहले सेट में 28 का स्कोर किया तो वहीं जाधव 27 का स्कोर कर पाए। एलिसन 2-0 से आगे हो गए हैं।