टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 का आज तीसरा दिन है. भारत ने दूसरे दिन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर के साथ अपने मेडल का खाता खोल लिया है।
आज भी भारत कई खेलों में हिस्सा लेगा। दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार खिलाड़ी मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। वहीं दीपक कुमार और दिव्यांश पंवार भी 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल में नहीं पहुंच पाए।
टेबल टेनिस में मनिका की रोमांचक जीत, तीसरे दौर में पहुंची
टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान को दूसरे राउंड में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें खुद से नीची रैंक वाले हॉन्ग कॉन्ग के लैम ने 4-3 से मात दी। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी भी टेनिस के महिला डबल्स के पहले राउंड में बाहर हो गई।
मैरीकॉम जीतीं राउंड ऑफ 32 का मुकाबला
मैरीकॉम ने राउंड ऑफ 32 का मुकाबला 4:1 के स्प्लीट फैसले से जीत दर्ज की। इस मैच में उन्होंने काफी डिफेंसिव खेल दिखाया। शानदार शुरुआत के बाद अब उनसे मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।