Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Tokyo Olympic: मेडल के करीब पहुंची सिंधु, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

P V Sindhu

P V Sindhu

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को खेले गए रांउड-16 के मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से मात दी।

बैडमिंटन में भारत की एकमात्र बची उम्मीद सिंधु ने महज 41 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-5 जापान की अकाने यामागुची से होगा। यामागुची के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड 11-7 रहा है।

पहले गेम की शुरुआत में सिंधु ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए अंतराल के समय 11-6 की बढ़त ले ली। इसके बाद डेनिश खिलाड़ी ने वापसी करते हुए सिंधु की बढ़त को काफी कम कर दिया। इस दौरान मिया ने सिंधु के लेफ्ट साइड पर अटैक करते हुए कुछ बेहतरीन प्वाइंट्स बटोरे। सिंधु ने लगातार पांच अंक हासिल कर पहला गेम 22 मिनट में 21-15 से जीत लिया।

मॉर्निंग वॉक पर निकले जज की हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

सिंधु से टोक्यो ओलंपिक में भी पदक की उम्मीद की जा रही है। रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने ग्रुप-जे में शीर्ष पर रहकर नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया था। रविवार को अपने पहले मुकाबले में सिंधु ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसा कानी से 21-7, 21-10 से हराया था। इसके बाद बुधवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने हॉन्गकॉन्ग की च्युंग एनगान यी को 21-9, 21-16 से मात दी थी।

Exit mobile version