Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टोक्यो पैरालंपिक: DM सुहास एल वाई ने जीत के साथ की शुरुआत

DM Suhas L Y

DM Suhas L Y

भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी व नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने टोक्यो पैरालंपिक में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल ग्रुप ए एसएल-4 के मैच में उन्होंने जर्मनी के जैन निकलस पॉट को 21-9,21-3 से हराया। यह मुकाबला 19 मिनट तक चला। सुहास का अगला मुकाबला शुक्रवार को होगा।

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में देश की नुमाइंदगी करने वाले नोएडा के डीएम देश के पहले नौकरशाह बने हैं।

सुपुर्द ए खाक हुए सैयद अली गिलानी, घाटी में बंद की गई इंटरनेट सेवा

वहीं, ग्रुप बी के अपने पहले मैच में शटलर पलक कोहली और पारूल परमार की जोड़ी चीन के खिलाड़ियों से हार गईं।

इससे पहले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने बुधवार को पुरुष एकल वर्ग में शानदार शुरूआत की। मौजूदा विश्व चैम्पियन भगत ने भारत के ही मनोज सरकार को पुरुष एकल ग्रुप ए क्लास एसएल 3 के पहले मैच में 21-10, 21-23, 21-9 से हरा दिया। अब उनका सामना उक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव से होगा।

Exit mobile version