कृषि कानून के विरोध में आज किसानों का टोल फ्री आंदोलन पहले से प्रस्तावित था। जिसको लेकर जगह-जगह किसान एकत्रित हो रहे हैं। लेकिन किसानों के इस प्रदर्शन को प्रभावित करने के लिए जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें जहां के तहां नजरबंद किया जा रहा है।
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव कुराना में भारतीय किसान यूनियन टिकैत व भानु गुट के पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष के गेस्ट हाउस में ही नजर बंद कर दिया गया है।
ट्रंप समर्थकों की वाशिंगटन में दोबारा रैली, चुनाव परिणाम मानने को नहीं है तैयार
इस पर जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष विमल तोमर ने बताया कि वह सभी जेवर टोल प्लाजा पर देशव्यापी टोल फ्री आंदोलन करने के तहत गाँव में अपने गेस्ट हाउस में एकत्रित हो रणनीति तैयार कर रहे थे।
हमीदिया अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में बिजली गुल, एक मरीज की मौत
इसी दौरान रात को 11:00 बजे ही उन्हें उनके गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। उन्होंने आगे बताया सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि किसानों को उनके घरों में ही नजरबंद किया जा रहा है। जिससे कि किसानों के इस प्रदर्शन को प्रभावित किया जा सके। जिसकी किसानों ने घोर निंदा की है।