Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्सप्रेसवे पर सफर करना होगा महंगा, 1 अप्रैल से चुकाना होगा इतना टोल टैक्स

Toll Tax

Toll Tax

अगर आप एक्सप्रेसवे पर सफर करने जा रहे हैं तो आपको अपनी जेब अब और ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों का टोल (Toll Tax) 1 अप्रैल से 18 प्रतिशत बढ़ा दिया है. एमएसआरडीसी के एक अधिकारी ने कहा कि टोल हर साल 6 प्रतिशत बढ़ता है, इसे हर तीन साल के बाद 18 प्रतिशत पर लागू किया जाता है.

जानिए अब कितना लगेगा टोल (Toll Tax) 

एमएसआरडीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, नया टोल (Toll Tax) लागू होने के बाद कार और जीप जैसे चार पहिए वाले वाहनों के लिए लोगों को अब 270 रुपए के जगह 320 रुपए और मिनी बस और टेम्पो के लिए 420 रुपए के जगह 495 रुपए देना होगा. बड़े ट्रकों के लिए टोल 585 रुपए से बढ़कर 685 रुपए हो जाएगा. बस चालकों से टोल टैक्स 797 रुपए से बढ़कर 940 रुपए वसूला जाएगा.

यूपी की दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, इस जिले में सवा साल में चौथा इलेक्शन

वहीं थ्री-एक्सल ट्रक चालकों से 1,380 रुपए के जगह 1,630 रुपए और मल्टी-एक्सल ट्रकों से 1,835 रुपए के जगह 2,165 रुपए वसूला जाएगा. इससे महाराष्ट्र सरकार की कमाई और अधिक बढ़ जाएगी. सरकार द्वारा महंगा किया टोल आम लोगों की जेब पर काफी असर डालेगा.

2026 में नहीं बढ़ेंगी टोल की कीमतें (Toll Tax)

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों का जो टोल 1 अप्रैल से 18 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है. यह टोल टैक्स 2030 तक समान रहेगा, क्योंकि 2026 में तीन साल बाद टोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. लगभग 95 किमी लंबा, 6 लेन वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2002 में पूरी तरह से चालू हो गया था. इस एक्सप्रेसवे पर पांच टोल प्लाजा है. जिनमें से खालापुर और तालेगांव मुख्य हैं. इस एक्सप्रेसवे से रोजाना करीब 1.5 लाख वाहन गुजरते हैं.

Exit mobile version