देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। जिसके चलते एक बार फिर लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा है। जिसका सीधा असर सिनेमाघरों में देखने को मिला। लेकिन इसका सीधा फायदा ओटीटी को एक बार फिर हुआ है। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के अभिनेता एक बार फिर ओटीटी की ओर अपना रुख कर रहें हैं। ईद के मौके पर सलमान ने भी अपनी फिल्म ओटीटी पर लगवाई, इसके बाद अब मास महाराजा रवि तेजा की आगामी एक्शन ड्रामा खिलाड़ी ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम पर रिलीज करने की योजना बना रही है।
ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए CM योगी ने उठाए ये कदम, देश में कायम की मिसाल
बता दें कि फिल्म का निर्देशन रक्षासुडु फेम रमेश वर्मा ने किया है। खिलाड़ी की पूरी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। हालांकि कोरोना के कारण कई टॉलीवुड सितारों को संक्रमण हो जाता है और कई फिल्मों की रिलीज स्थगित हो जाती है। इस लिहाज से अन्य सभी फिल्मों की तरह रवि तेजा स्टारर ‘खिलाड़ी’ फिल्म की रिलीज भी टाल दी गई। सुनने में आ रहा है कि अमेज़न प्राइम ने खिलाड़ी के निर्माताओं को 45 करोड़ रुपये की पेशकश की।