Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये चटपटी डिश से बढ़ जाएगा खाने का स्वाद, नोट करें रेसिपी

Tomato Chutney

Tomato Chutney

चटनी (Tomato garlic chutney) बनाने की सामग्री –

टमाटर -5

लहसुन -12

मेथी दाना -1/2

दाल चीनी -1 चम्मच

तेल

काली मिर्च – 3-4

भुना हुआ जीरा पाउडर -1 चम्मच

राइ

नमक – स्वादनुसार

लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच

कश्मीरी मिर्च – 1 चम्मच

धनिया

हरी मिर्च

बनाने की विधि –

  1. टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर पतला बारीक पीस ले। अब लहसुन, हरी मिर्च दाल कर एक बार और पीस ले। एक तरफ रख दे।
  2. कड़ाई बाद कढ़ाई में तेल डाल कर 10 मिनट के लिए गर्म करे। 1 मिनट बाद, इसमें राइ, मेथी दाना, और दालचीनी डाले। इसे 30 सेकंड के लिए पकने दे| 30 सेकंड बाद स्टोव को हलकी आंच पर कर दे।
  3. अब इसमें धनिया डाले और मिलाये। अब इसमें पिसा हुआ टमाटर डाले और मिलाये। गैस को तेज़ आंच पर कर दे और एक उबाल आने दे।
  4. उबाल आने में 3-4 मिनट बाद गैस को कम आंच पर कर दे। अब नमक और लाल मिर्च पाउडर डाले और उसी समय कश्मीरी मिर्च भी दाल दे और इसे मिलाये फिर 5 मिनट के लिए पकने दे।
  5. 5 मिनट बाद चटनी में से पानी सूख जाने पर गैस को बंद कर दे। काली मिर्च और भुना हुआ जीरा पाउडर दाल कर मिलाये। टमाटर लहसुन चटनी (Tomato garlic chutney) अब बिलकुल तैयार है। थोडा ठंडा होने पर परोसे।

इन बिमारियों में लाभदायक होता है ये दूध, जाने फायदे

आम तौर पर लोग सर्दी-खांसी होने पर हल्दी दूध (Turmeric milk ) लेते हैं. इसके अलावा किसी चोट में आराम पाने के लिए इसका सेवन करते हैं. इसके अलावा भी इसके अनेक ‍अनजाने फायदे हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे. बता दें, दूध और हल्दी दोनों के फायदे एक साथ मिले हुए होते हैं. आज हम आपको दूध और हल्दी के फायदे बताने जा रहे हैं.

Exit mobile version