Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टमाटर ने रसोई में लगाई ‘आग’, इन सब्जियों ने भी बिगाड़ा थाली का स्वाद

Tomato

Tomato

लखनऊ। सावन लगने वाला है। बारिश भी होने लगी है। टमाटर (Tomato) अपने तेवर दिख रहा  है। टमाटर दामों में आग लगी हुई है। 40 से 50 तक में बिकने वाला टमाटर पिछले चार पांच दिनों 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। लाल टमाटर पूरे रसोई घर में अंधेरा फैला रखा है। व्रत उपवास और मेहमाननवाजी का सिलसिला सावन में पूरे दो महीने तक चलेगा।

इस बार अधिक मास होने की वजह से सावन पूरे दो महीने तक चलेगा। फलाहार बनाने में भक्त गण टमाटर का ​अधिक उपयोग करते है। टमाटर (Tomato)  की तेज बढ़ती कीमतों ने पूरी रफ्तार से देश के कोने- कोने तक अपनी पहुंच बना ली है।

बढ़ी हुई कीमतों ने आम लोगों के महीने का बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर खरीदने वाले लोग रेट सुनकर ही वापस हो जा रहे थे। जो लोग टमाटर (Tomato) खरीदना भी चाहते थे वो 100 ग्राम में काम चला रहे है। लुधियाना में टमाटर सुर्ख होते ही गृहणियों के घर का बजट हिल गया है।

टमाटर (Tomato) के बढ़ते दामों को लेकर दुकानदारों का कहना है कि जब उन्हें सब्जी महंगी मिल रही है तो वह सस्ते में किस तरह बेचे। बीते तीन सालों में भी बारिश में टमाटर के दामों में बढ़ोतरी का ट्रेंड दिखा है। गांव , शहर ,महानगर यहां तक की राजधानी में भी टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है।

महंगाई ने बिगाड़ा सब्जी का स्वाद, अब टमाटर हुआ ‘लाल’

लगातार बारिश से देशभर में टमाटर (Tomato)  की कीमतों में आग लगी है। भारी बारिश और अत्यधिक गर्मी से फसल को हुए नुकसान के कारण सीमित आपूर्ति के कारण टमाटर की कीमतें ₹10-20 प्रति किलोग्राम से बढ़कर ₹80-100 प्रति किलोग्राम हो गई हैं।

टमाटर छत्तीसगढ़ में अभी 60 से 80 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है। इसके अलावा धनिया, अदरक, लहसुन 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं।

Exit mobile version