नई दिल्ली| सब्जियों का रंग और स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर अब न केवल किचन का बजट बिगाड़ रहा है बल्कि आम आदमी के चेहरे का रंग उड़ा रहा है। कुछ दिन पहले तक 15 से 20 रुपये किलो मिलने वाला प्याज अब आंसू निकालने के लिए बेकरार है। देखते ही देखते प्याज का रेट दो गुना हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टमाटर का खुदरा दाम 80 से 85 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया है।
यूएस ओपन टूर्नामेंट में नाओमी ओसाका ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब
निजी व्यापारियों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति कम रहने की वजह से टमाटर महंगा हो रहा है। टमाटर के दाम जून से मजबूत बने हुए हैं। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान टमाटर के दाम किस्म के हिसाब से 50 से 60 रुपये किलो पर चल रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों से नई फसल की आवक कम रहने की वजह से इस सप्ताह टमाटर के दाम और चढ़ गए हैं।
संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से, 20 सालों में पहली बार नहीं होगी सर्वदलीय बैठक
शनिवार को दिल्ली में गुणवत्ता और विभिन्न इलाकों के हिसाब से टमाटर 80 से 85 रुपये किलो बिक रहा था। हालांकि, सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में टमाटर का खुदरा दाम 60 रुपये किलो है। मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर टमाटर 78 रुपये किलो बिक रहा है। ई-कॉमर्स कंपनी ग्रोफर्स टमाटर 74 से 75 रुपये किलो और बिग बास्केट 60 रुपये किलो बेच रही है।