Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से दिल्ली-एनसीआर में सस्ता मिलेगा टमाटर, जानें यूपी में क्या होगी कीमत

Tomato

Tomato

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में टमाटक (Tomato) की कीमतें आसमान छू रही हैं। आलम यह है कि जो लोग कभी एक-एक किलो खरीदा करते थे वो अब 250 ग्राम खरीदने को मजबूर हैं। इस बीच राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने लोगों के लिए राहत भरी खबर का एलान किया है। एनसीसीएफ ने गुरुवार को घोषणा कि है कि वह शुक्रवार से 90 रुपये किलो टमाटर (Tomato) उपलब्ध कराएगी।

एनसीसीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर (Tomato) बेचा जाएगा। उन्होंने टमाटर बिकने वाली जगहों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा में रजनीगंधा चौक पर मौजूद एनसीसीएफ ऑफिस में टमाटर बेचा जाएगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जाएंगे।

अधिकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के अलावा सहकारी संस्था वीकेंड पर लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में भी टमाटर की बिक्री शुरू करेगी।

ICU में भर्ती मरीज के ऑक्सीजन मास्क में लगी आग, दर्दनाक मौत

फिलहाल देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर का भाव 140 से लेकर 200 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों, एनसीसीएफ और नाफेड को टमाटर बेचने का आदेश दिया है।

Exit mobile version