Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परीक्षाओं को लेकर कल शिक्षा मंत्री देंगे बच्चों के सवालों के जवाब

education minister ramesh pokhriyal

रमेश पोखरियाल 'निशंक'

नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्थितियां स्पष्ट कर चुका है। बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन आयोजन संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाएं लिखित (परीक्षा केंद्रों) ही आयोजित की जाएंगी।

अब 2021 की परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने भी कमर कस ली है। अभी भी परीक्षा की तारीखों के जारी न होने के कारण स्टूडेंट्स कंफ्यूज हैं। इनमें सबसे बड़ा सवाल इन परीक्षाओं की तारीख को लेकर है। अधिकतर स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख को लेकर कंफ्यूजन में हैं।

कल जारी होंगे सिपाही भर्ती चालक की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड

स्टूडेंट्स जानना चाहते हैं कि परीक्षाएं अप्रैल में होंगी या फिर फरवरी में।वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक10 दिसंबर को  वेबिनार के जरिए स्टूडेंट्स के सवालों को जवाब देंगे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीएसई की परीक्षा की तारीखों का ऐलान शिक्षा मंत्री कर सकते हैं।

इसके साथ ही जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख को लेकर भी स्टूडेंट्स के मन में कई तरह के सवाल हैं। स्टूडेंट्स के इन्हीं तरह के सवालों का जवाब देने के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 10 दिसंबर को एक वेबिनार के जरिए कई सवालों के जवाब देंगे। आप ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।

Exit mobile version