Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल राष्ट्रपति से मिलेगा विपक्षी दल का प्रतिनिधि मंडल, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

president ramnath kovind_ ahul gandhi

president ramnath kovind_ ahul gandhi

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहा प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदर्शनकारी किसानों को मिलने के लिए बुलाया है। भारतीय किसान यूनियन ने इसकी जानकारी दी है। शाह ने शाम सात बजे मिलने के लिए बुलाया है। देश के अधिकतर राज्यों में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला है।

मां की शिकायत पर लव जिहाद का मुकदमा दर्ज, बेटी ने किया इनकार

कहीं से भी बड़े उपद्रव की जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ राज्यों को छोड़कर देश भर में सुबह के पीक-आवर ट्रैफिक मूवमेंट सामान्य रहा। प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक अवरुद्ध कर दिए। जयपुर में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दिल्ली और अन्य कई राज्यों में सब्जी मंडियों में आंशिक ‘ प्रभाव देखने को मिला।

Rajasthan : वन्यजीवों को बचाने के लिए अगले साल फरवरी तक रेड अलर्ट जारी

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच इसे लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। किसान यूनियनों ने कहा है कि वे सरकार द्वारा प्रस्तावित किए जा रहे कृषि कानूनों में संशोधन से संतुष्ट नहीं हैं। दोनों के बीच कल (बुधवार) को फिर बातचीत होनी है।

Exit mobile version