मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) का गाना तूर कलियां रिलीज हो गया है।
आमिर खान और करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) का गाना तूर कलियां रिलीज हो गया है। इस गाने का संगीत प्रीतम ने दिया है और गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह, शादाब और अल्तमश ने अपनी आवाज दी है। तूर कलेयां’ एक खूबसूरत गाना है जो लाल सिंह चड्ढा की भावना दिखाता है। यह गाना बेहतर फ्यूचर पर फोकस करता है।
गौरतलब है कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य की भी अहम भूमिका में हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है।
‘इमरजेंसी’ के टीजर से प्रभावित हुये अनुपम खेर, बोले- बहते दरिया को कोई नहीं रोक सकता
लाल सिंह चड्ढा में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्व कप, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्रा और 1999 का कारगिल युद्ध आदि को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।