Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई में मूसलाधार बारिश ने तोड़ा 26 साल का रेकॉर्ड, थमी मेट्रो, लोग बेहाल

heavy rain in mumbai

मायानगरी मुंबई में कोरोना के साथ ही बारिश भी जमकर कहर मचा रही है। मूसलाधार बारिश ने 26 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। 24 घंटे में 273.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में सितम्बर की चौथी बड़ी बारिश दर्ज हुई है। इस बारिश ने 26 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश ने एक बार फिर से मुंबईवालों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग जहां-तहां फंसे नजर आए।

सलमान की लीगल टीम का दावा : KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में नहीं है एक्टर की हिस्सेदारी

वहीं ऐसी भी खबरें आ रही है की भारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है। वहीं कोविद हॉस्पिटल में भी बारिश का पानी जमा हो गया है। मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।   सड़कों पर जलभराव और रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है। लोग स्टेशन और घरों में फंसे नजर आ रहे हैं।

टाइम मैगजीन में फिर पीएम मोदी का जलवा, 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी

पूनम पांडे ने पति सैम पर लगाया शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट का आरोप

मौसम विभाग की माने तो आज भी मुंबई में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होगी। मुंबई में भारी बारिश की वजह से लोकल ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। पश्चिमी रेलवे के अनुसार, चर्चगेट से अंधेरी के लिए चलने वाली लोकल ट्रेन को रद्द कर दी गयी है। विरार से अंधेरी तक लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन को भी रिशेड्यूल किया गया है।

Exit mobile version