Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छोटा लद्दाख माने जाने वाले लाहुल स्पीति जाने वाले सैलानियों को अब देना होगा कर

lahol spiti

lahol spiti

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहुल-स्पीति जिले में प्रवेश करने के लिए सैलानियों को अब टैक्स देना होगा। लाहौल के प्रवेश द्वार पर स्थित अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के समीप विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत बैरियर लगाया है। इसके तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय क्षेत्र में विकास और सुविधाओं पर खर्च की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अटल टनल रोहतांग के बनने के बाद लाहौल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों, इसके लिए प्रशासन ने नॉर्थ पोर्टल के समीप साडा का बैरियर स्थापित किया है। बैरियर पर टैक्स लेना भी शुरू कर दिया गया है।

इस शख्स के सिर पर काली ज़ुल्फों की जगह लहराती है गोल्डन चेन, देखें तस्वीरें

मनाली से साउथ पोर्टल होते हुए लाहौल में प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहन से 50 रुपये टैक्स लिया जाएगा। कार से 200 रुपये, एसयूवी और एमयूवी वाहन से 300 और बस व ट्रक से 500 रुपये वसूले जाएंगे।

एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने बताया कि नॉर्थ पोर्टल के समीप विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के तहत बैरियर स्थापित किया गया है। इससे एकत्रित होने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जाएगी।

Exit mobile version