दो दिन तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ताउते अब कमजोर पड़ने लगा है। बीते दो दिनों में यह तूफान केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में काफी तांडव मचा चुका है। इसके बाद कल देर रात यह गुजरात के तट से टकराया इस दौरान 185 किमा से लेकर 190 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं। इस तूफान के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में 16 लोगों की मौत हो गई है।
मंगलवार को चक्रवात कमजोर हो गया है और देश का सबसे बड़ा निजी बंदरगाह फिर से खोल दिया गया। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि सड़कों को साफ करना COVID-19 से अभिभूत अस्पतालों को ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात जिसे ‘अत्यंत गंभीर’ तूफान की श्रेणी में रखा गया था, वह कमजोर होकर ‘बहुत गंभीर’ तूफान में बदल गया है। अगले कुछ घंटों में तीव्रता में और कमी आने की संभावना है।
तेज धमाके के साथ जमीन फटी, आग और जहरीली गैस के रिसाव से लोगों में दहशत
मौसम विभाग, अहमदाबाद के प्रभारी निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘अभी यह भीषण चक्रवाती तूफान है, जो एक घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। यह अहमदाबाद से 50-60 किमी पश्चिम में जाएगा। हवा की गति 45-55 किमी/घंटा से 65 किमी/घंटा होगी। अहमदाबाद और कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है।’
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों से बात की और चक्रवाती तूफान टाक्टे के कारण हुए लैंडफॉल के बाद स्थिति के बारे में जायजा लिया।
इजरायल ने फिर किया गाजा पर हवाई हमला, अब तक 200 लोगों की मौत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात प्रभावित राज्यों-राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली के अधिकारियों से स्थिति के बारे में बात की और केंद्र से आवश्यक मदद का आश्वासन दिया।
नौसेना ने समुद्र में फंसे 132 लोगों को बचाया
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान के कारण समुद्र में दो बड़ी नावों में फंसे 410 लोगों में से 132 को बचा लिया गया है। सोमवार को नौसेना ने इन लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया था, जो रातभर चला। नौसेना के जहाज आइएनएस कोच्चि और आइएनएस कोलकाता इस काम में जुटे हैं।
जब जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है : पीएम मोदी
यूपी-हरियाणा और राजस्थान में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 घंटों के दौरान यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।