Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

shot

shot

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में मन्दर मोड़ के समीप रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर चालक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि परिवार के लोग अबतक किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार कर रहे हैं।

कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर उर्फ मीरर्जापुर गांव निवासी राम मगन लाल उर्फ राम भवन पटेल 35वर्ष पुत्र हीरालाल परिवार के भरण-पोषण के लिए ट्रैक्टर से गड्ढा करने एवं पोल गाड़ने का काम करता था। रविवार शाम किसी व्यक्ति ने गड्ढा खोदने के लिए फोन करके बुलाया।

जब वह वहां पहुंचा तो वह दो स्थान बदलकर तीसरे स्थान पर बुलाया। इसी बीच अज्ञात मोटर साइकिल अपराधी पहुंचे और गोली मारकर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस वारदात के सम्बन्ध में जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। परिवार के लोग किसी से भी रंजिश होने की बात से इनकार कर रहे हैं। जांच की जा रही है, अतिशीघ्र खुलासा करने में पुलिस को कामयाब मिलेगी।

Exit mobile version