प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के पटेल नगर गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर हाइवे से नीचे गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
फूलपुर थाना क्षेत्र के झझरी गांव निवासी सन्दीप कुमार (25) ट्रैक्टर चलाता था। वह ट्रैक्टर लेकर शुक्रवार को वो कहीं जाने के लिए घर से निकला था।
रास्ते में बारा थाना क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे के पास उसके ट्रैक्टर में पीछे से किसी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर हाइवे के नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक संदीप कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसके पास से मिली आईडी एवं मोबाइल नम्बर के माध्यम से परिवार वालों को सूचना दी और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।